भगत सिंह की मौत का बदला लेने वाले बिहार के शहीद- ए -आजम बैकुंठ शुक्ल

हमारे देश भारत की आज़ादी आम बात  नहीं थी, यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली। इसके लिए न जाने कितने फांसी के फंदे पर झूले थे और न जाने कितनों ने गोली खाई थी, तब जाकर हमने यह आजादी पाई थी। देश कर्ज़दार है ...