डॉक्टर हाथी

डॉक्टर हाथी के नाम से मशहूर बिहारी एक्टर कवि कुमार आज़ाद की हंसी से महरूम हो गया टेलीविज़न जगत

कभी कभी कुछ लोग, कुछ चीज़ें, कुछ जगहें जान से इतनी ज़्यादा जुड़ जाती हैं उनके जाने का एहसास भी बड़ी मुश्किल से होता है। एक पल को लगता है जैसे सब झूठ है, फ़रेब है, जैसे अभी वह चीज़ वापस आ जायेगी, जैसे अभी वह उठ खड़ा हो...