वर्ल्ड बैंक डायरेक्टर बने सहरसा के सरोज झा |

saroj Kumar_PatnaBeats
एक और बिहारी ने दुनिया को अपना टैलेंट दिखाया। सहरसा के सरोज कुमार झा को वर्ल्ड बैंक ने अपना सीनियर डारेक्टर अपपोइंट किया है।। सरोज 1990 बैच के आइएएस ऑफिसर हैं और उन्होंने आइआइटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग के साथ ही डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स की डिग्री भी हासिल की है।

आईएएस अधिकारी के तौर पर वो उड़ीसा में अलग-अलग पदों पर काम करने के साथ ही भारत सरकार के होम मिनिस्ट्री में भी आपदा विशेषज्ञ के पद पर काम कर चुके हैं। इससे पहले वो वर्ल्ड बैंक में ही साउथ एशिया के रीजनल डायरेक्टर के रूप में कजाकिस्तान के अल्माटी में काम कर रहे थे। पिछले 1 फरवरी को विश्व बैंक के प्रेसिडेंट जिम यौंग किम ने उन्हें कमजोरी, टकराव और हिंसा से निपटने के मामले में काम करने के लिए सीनियर डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है। सरोज ने 2005 में सीनियर इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट के रूप में संस्था को ज्वाइन किया था। सरोज कुमार झा UNDP के भी सदस्य रह चुके हैं।