बिहार के पूर्णिया में लहराएगा देश का सबसे लंबा तिरंगा

पूर्णिया के ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सबसे बड़ा तिरंगा फहराया जाएगा । यह रंगभूमि मैदान स्वतंत्रता की निशानियों में से एक है । इस भूमि पर स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेज़ों से लोहा लिया था । इस बार के 15 अगस्त के बाद इस मैदान से एक और इतिहास जुड़ जायेगा ।

पूिर्णया के समाजसेवी सुनील का दावा

पूर्णिया के सुनील ने प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, लिम्का बुक ऑफ रिकॉड,  सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय व स्थानीय जिला प्रशासन को पत्र के  माध्यम से दी जानकारी |

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्णिया में 7100 मीटर लंबा तिरंगा लहराया जाएगा। इस अजूबे काम को करने वाले पूर्णिया के नौजवान सुनील सुमन का दावा है कि यह विश्व में अबतक का सबसे लंबा तिरंगा होगा। इसके पूर्व मुम्बई में 5500 मीटर तिरंगा लहराया गया था जो लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड है।

सुमन का कहना है कि इतने लंबे तिरंगे को फहराना मुश्किल है इसलिए इसे मानव श्रृंखला के जरिये लहराया जाएगा। अपने ढंग से इस अजूबे तिरंगे को लेकर पूर्णिया वासियों में खासा उत्साह है।

सुमन ने बताया कि करीब सात किलोमीटर से अधिक लंबी इस मानव श्रृंखला में सभी निजी स्कूलों, स्काउट एण्ड गाइड और एनसीसी के बच्चों के साथ-साथ समाज के सभी तबकों के तकरीबन पन्द्रह हजार लोग शामिल होंगे।

श्री सुमन के अनुसार, इतना लंबा तिरंगा बनाने में 8 हजार मीटर कपड़े लगे हैं और बनाने में एक माह से अधिक लग गये। 15 अगस्त को यह मानव श्रृंखला शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान से लेकर एन-एच-31 पर टॉल टैक्स तक होगी। जिला प्रशासन भी इस अजूबे तिरंगे को लेकर काफी गंभीर है।

इतने लंबे तिरंगे को लेकर कोई चूक न हो जाए, इसके लिए बड़ी संख्या में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया है। इसके लिए पिछले एक माह से चल रही तैयारी को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।