HomeBiharलौटा बच्चों का बचपन | गली ओलंपिक | कहानी घर PatnaBeats Bihar 1 28 अगस्त 2016 , कल रविवार की सुबह 7 बजे से एक बजे तक “कहानी घर” की ओर से बच्चों के जीवन मे वो बचपन जिसे 19वीं सदी मे हमलोगो ने जिया है ; उससे रू-ब-रू कराने के प्रयास मे ‘ कित कित पिट्टो ‘,गुल्ली डण्डा , लट्टू, कंचा ,डैगा पानी, चेन छोर , कब्बडी ,पतंग बाजी, रस्साकशी जैसे भारतीय खेलों का सुब्यवस्थित आयोजन राजेन्द्र नगर , रोड न0 8 मे स्थित रानी पार्क मे हुआ; जिसमे 100 बच्चों ने शिरकत की । कल के इस वृहत कार्यक्रम का संचालन विदुषी नृत्यांगना श्रीमती पल्लवी विश्वास एवं शुरूआत सभी 100 बच्चों को मंगल तिलक लगाकर बिहार के वरिष्ठ छायाकार एवं लेखक श्री बी0 के0 जैन ने किया । बच्चो के अभिवावक के साथ साथ शहर के प्रतिष्ठित महानुभावो ने वहाँ आकर बच्चो एवं ब्यवस्थापकों का मान बढाया।संस्थापक श्री रोनी बनर्जी , श्रीमती मिनाक्षी बनर्जी उनकी सुपुत्री ही नही बुजुर्ग पिताजी भी इस पुनीत कार्य मे और भीषण गर्मी मे अपना पूर्ण योगदान दे रहे थे । सभी सहभागियों को एक एक टी सर्ट , कैप और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । इस गली ओलंपिक की कुछ तस्वीरे आपके लिए पेशे खिदमत हैं । एक रिपोर्ट – बी0 के0 जैन की कलम और मोबाइल से —————————————————————