HomeBiharआखिर कब तक इन सवालों से मुंह फेरते रहेंगे आप? Mayank Jha Bihar, Bihari पिछले दिनों गुजरात में बिहारियों के ऊपर हो रहे हिंसक हमलों से हम सभी भली भांति अवगत हैं। इस वजह से वहाँ काम करने गए बिहारी मजदूरों और कारीगरों को अपनी जान बचा कर भागना पड़ रहा है। ये पहली बार नहीं है जब बिहारियों पे दूसरे राज्यों में हमलों की वारदात हुई है। गुजरात में हुई उस घृणित घटना, जिसके प्रतिशोध के नाम पर बिहारियों पर हमले हो रहे हैं, उसके ख़िलाफ़ पूरा बिहार खड़ा है। मगर किसी एक इंसान की करतूतों की सज़ा पूरे क्षेत्र के लोगों को क्यों दी जा रही है? क्यों एक पूरे क्षेत्र को कसूरवार ठहराया जा रहा है? इसी एंटी बिहारी सेंटीमेंट के ख़िलाफ़ पटनाबीट्स ने एक मुहिम शुरू की है जिसमें हम एक बिहारी होने के नाते कुछ सवाल कर रहे हैं। ये सवाल हम पूरे देश से कर रहे हैं। ख़्याल रहे की देश में बिहार भी शामिल है सो कुछ सवाल ख़ुद हम बिहारियों से भी हैं। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि ये सवाल भारत के हर राज्य तक पंहुचे। हमारे कुछ सवाल हैं जिनके जवाब के लिए हम क़यामत तक का इंतज़ार नहीं कर सकते। अब वक़्त आ गया है कि इन सवालों के जवाब तलाशे जाएं। अगर आपके मन में भी ऐसे कुछ सवाल हैं तो कमेंट कर अपनी आवाज़ बुलंद करें। #AakhirKabTak Also Read: बालिका शिक्षा और रक्तदान का संदेश फैलाती भोजपुरी शार्ट फ़िल्म ‘दान’ Do you like the article? Or have an interesting story to share? Please write to us at [email protected], or connect with us on Facebook and Twitter. Quote of the day: “It’s only after you’ve stepped outside your comfort zone that you begin to change, grow, and transform.” ― Roy T. Bennett Also Watch: